Home

 

Our mission 

कंपनी का मिशन है वह छोटे व्यापारी भाई जिनके पास मात्र वही ग्राहक जा पाते हैं जो आसपास और जान पहचान वाले होते हैं हमने यहां तक एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया है जो ना ही सब की दुकान को डिजिटल बनाएगी ताकि सभी के व्यापार को ऊपर ले जाने में मदद करेगा जब आज क्यों न डिजिटल जमाना है और सभी मोबाइल और इंटरनेट का प्रयोग करते हैं दोस्तों क्यों ना हम बेकार की चीजों को न देखकर एक व्यापारिक प्लेटफार्म पर कार्य करें ताकि यह सभी व्यापारियों और देश हित के लिए अच्छा हो आज एक ही घर में चार-पांच मोबाइल इस्तेमाल होते हैं और जैसा कि बाहर देश अंग्रेज भी डिजिटल मीडिया पर ज्यादा वर्क करते हैं तो हम क्यों नहीं कर सकते हम उसे हर व्यापारी को डिजिटल बनना चाहते हैं जो 50 साल तक ही व्यापार कर सभी की सेवा कर रहा है इसलिए हम उसे व्यापारी को देश के कोने-कोने में पहुंचाना चाहते हैं डिजिटल मार्केटिंग द्वारा जो करेगा आपका विजिटिंग कार्ड को डिजिटल ना आपको कहीं आना ना आपको कहीं जाना हमारी कंपनी और टीम आपके लिए कार्य करेगी 60 सेकंड 60 मिनट 24 घंटे 12 महीने और 365 दिन तो अब आपको क्या फिक्र जब आ गया है एक ऐसा प्लेटफॉर्म जो काम करता है आपके और आपके व्यापार के लिए

Our vision

कंपनी पिछले 15 वर्षों से प्रिंटिंग प्रेस के क्षेत्र में कार्य कर रही है आज तक कंपनी ने कछुए वाली चाल से मार्केट में अपनी छाप छोड़ी है आज सभी को रॉयल और गुणवत्ता के साथ व्यापार करने का तरीका लेकर आए हैं क्योंकि आपका व्यापार अगर अच्छे प्लेटफार्म पर दिखता है तभी सब आपको खोजते हैं व्यापार कितना भी छोटा हो उसके लिए हमें बड़ा ही सोचना पड़ता है सभी चाहते हैं जब हम घर से निकले तो शाम तक कम से कम इतना व्यापार हो हमारे बच्चे सुकून से दो रोटी और उनकी जरूरत को चीजों की पूर्ति हो हम चाहते हैं हमारे प्लेटफार्म पर जो भी हो वह सब के नजरों में आए और उसके भी दुनिया खोजें इससे आपके व्यापार की गुणवत्ता और पापुलैरिटी बनेगी फिर लोग कहेंगे हां यह भी कहीं ना कहीं है दुनिया भर में एप्प बना रहे हैं लेकिन क्या फायदा है ऐसे अपों का जो बनाकर छोड़ देते हैं उनके ऊपर काम नहीं करते यह देखते हुए कंपनी ने एक ही टीम जो आपके लिए काम करेगी दूसरी टीम घर-घर जाकर हमारे एप्प को डाउनलोड कर आएगी और एप्प के फायदे बताएगी यानी आप अपने प्रतिष्ठान पर ही निश्चित बैठे और काम करेगी addofast सबकी डिजिटल दुकान की टीम आपके लिए वह भी बिल्कुल फ्री बराबर तो कंपनी से जुड़े और उसके बाद फायदा देखें अपने और अपने व्यापार के लिए